बहस कीजिए लेकिन झगड़ा नहीं !
किसी भी बहस के दौरान खुद को ऐसे रखें कूल ।
देखें टिप्स आगे की स्लाईड में
Pic Credit: Unsplash.com
कभी कभी छोटी छोटी बहस झगड़े मे बदल जाती है
आइए देखते हैं कुछ टिप्स जिससे आप बहस से होने वाले झगड़े से बच सकते हैं ।
Pic Credit: Unsplash.com
1- अपनी आवाज धीमी रखें
बहस के दौरान अपनी आवाज को धीमी रखने से सामने वाला भी शांति से बात करने को मजबूर हो जाएगा और आप झगड़े से बच सकते हैं ।
Pic Credit: Unsplash.com
2- दूसरे का दृष्टिकोण समझने का प्रयास करें
बहस के दौरान दूसरे का दृष्टिकोण समझने की भी कोशिश करें । जब आप समझते हैं की जो आप बोल रहे हैं सिर्फ वही सही है तब झगड़े बढ़ने की संभावना रहती है
Pic Credit: Unsplash.com
3- अपशब्दों के प्रयोग से बचें
बहस झगड़े में तब बदल जाती है जब लोग गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं. अगर आप ऐसे किसी झगड़े से बचना चाहते हैं तो आप शब्दों को सोच-समझकर बोलें ।
Pic Credit: Unsplash.com
4- किसी पर पर्सनल अटैक करने से बचें
हम बहस के दौरान सामने वाले पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगते है । इससे सामनेवाला अपना आपा खो देता है और बहस झगड़े मे तब्दील हो जाती है ।
Pic Credit: Unsplash.com
5- समस्या का समाधान ढूँढने की कोशिश करें
बहस मे हमे खुद को सही साबित करने से अधिक महत्वपूर्ण होता है कि जिस मुद्दे पर बात होरही है उसका समाधान ढूंढा जाए ।
Pic Credit: Unsplash.com
उम्मीद है आपको ये जानकारी अछि लगी होगी ।
पीछे काही गई बातों को ध्यान मे रखकर अनुसरण करने से आप किसी बहस मे होने वाले झगड़े से बच सकते हैं
Thank You
Pic Credit: Unsplash.com
Read More