5  आदतें जो आपकी बहुत सी समस्याओं को दूर कर सकती है 

Pic Credit: Unsplash.com

हम सभी के जीवन मे कुछ न कुछ परेशानियाँ रहती हैं । 

इन परेशानियों का असर हमारे प्रोडकटिविटी पर बुरा पड़ता है । 

Pic Credit: Unsplash.com

हमेशा लोगों की कोशिश रहती है की हम कितनी आसानी से अपना डेली काम निपटा लें । 

Pic Credit: Unsplash.com

हम ऐसी 5 आदतों की बात कर रहे हैं जिनको अपना कर ऐसी स्मयाओं से छुटकारा पा सकते हैं । 

Pic Credit: Unsplash.com

अपने अगले दिन के काम को आज रात मे ही प्लान कर लें । 

अगर अगले दिन का काम हम पहले से प्लान करके रखते हैं तो , काम पूरा करना आसान हो जाता है 

Pic Credit: Unsplash.com

काम को टालने की आदत छोड़ दीजिए 

काम को कभी भी बाद मे करने के नाम पर ना  टालें । 

Pic Credit: Unsplash.com

किसी एक काम को आप सुबह की आदत बना लें 

जैसे योग करना , वॉक पर जाना , व्यायाम करना आदि 

Pic Credit: Unsplash.com

80/20 का नियम 

80 % ऊर्जा उन कामों मे लगाएं जिससे आपको बड़े परिणाम की अपेक्षा है । बाकी 20 % ऊर्जा अपने अन्य छोटे मोटे काम मे लगाएं 

Pic Credit: Unsplash.com

जरूरी आराम लें 

आप अपने शरीर को आवश्यक आराम देंगे तो आप अधिक प्रॉडकटिव काम कर पाएंगे । 

Pic Credit: Unsplash.com