ताजा मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, UGC ने NEET और JEE Main Exam को CUET में मिला कर एक परीक्षा बना देने का एक प्रस्ताव भेजा है
UGC के अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार ने कहा कि CUET में JEE और NEET को मिलाने पर विचार चल रहा है । विलय की संभावना का विश्लेषण करने के लिए अभी एक समिति भी बनाई गई है।
सभी प्रवेश परीक्षाओं को एक बना रहे हैं ताकि छात्रों को कई परीक्षाओं का सामना न करना पड़े। एक ही प्रवेश परीक्षा होनी चाहिए, लेकिन अलग अलग विषयों के लिए आवेदन करने के अवसर हो
छात्रों को अपनी परीक्षा देने के लिए अलग अलग दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नहीं भटकना पड़े ।
छात्रों को एक बार मई-जून (बोर्ड परीक्षा के बाद) और दूसरा दिसंबर में परीक्षा में बैठने का मौका मिल सकता है।
वर्तमान में, छात्रों को चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रमों मे दाखिला के लिए NEET मे, Engineering पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए JEE Main टेस्ट देना पड़ता है।