UGC New Guidelines: एक साथ दो कोर्स. देखिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की नई गाइडलाइंस में क्या सब है?
एक साथ दो कोर्स कर सकेंगे
NEP 2020 के तहत छात्रों को एक साथ एक से अधिक कोर्स करने का मौका मिलेगा और दोनों कोर्स के सर्टिफिकेट पूर्णतः मान्य होंगे.
छात्र की पसंद के हिसाब से देश के सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट जैसे मैनेजमेंट, एजुकेशन, लॉ और इंजीनियरिंग कॉलेज से मल्टीपल कोर्स में एंट्री-एग्जिट
और फिर से उसी कोर्स में दाखिला लेने का विकल्प होगा.
मल्टीपल मोड में होगी पढ़ाई
छात्र, अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग मोड जैसे फिजिकल क्लासेस या ऑनलाइन कोर्स , डिस्टेंस या ओपन कोर्स में पढ़ाई कर सकेंगे.
UGC के मुताबिक, छात्र चाहें तो सेमेस्टर में फिजिकल क्लासेस अटेंड कर सकते हैं, या ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं, डिस्टेंस या ओपन कोर्स कर
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट
छात्रों की पढ़ाई को पूरा ब्योरा रखने के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट होगा जिसमें छात्रों के पिछले 7 सालों में पढ़े विषय व उनकी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की जानकारी होगी.
एकेडमिक बैंक का फायदा
अगर छात्र किसी कोर्स में एक या दो या तीन साल की पढ़ाई करने के बाद कोर्स बदलना चाहता तो उसके नंबर नए कोर्स में क्रेडिट हो सकेंगे
देश में तीन तरह के संस्थान होंगे
NEP 2020 के अनुसार देश मे 3 तरह के संस्थान होंगे 1 रिसर्च यूनिवर्सिटी2 टीचिंग यूनिवर्सिटी3 ऑटोनॉमस कॉलेज
3000 से ज्यादा छात्र होने पर संस्थान को मिलेगा ऑटोनॉमस कॉलेज का दर्जा
तीन हजार से अधिक छात्र होने पर संस्थान को मल्टी-डिसिप्लीनरी ऑनोनॉम कॉलेज का दर्जा मिल पाएगा