SSC CHSL GK प्रैक्टिस सेट 1
सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न , इस परीक्षा मे पूछे जा सकते हैं, एक बार जरूर पढ़ें
SSC CHSL GK प्रैक्टिस सेट 1
सामान्य ज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न , इस परीक्षा मे पूछे जा सकते हैं, एक बार जरूर पढ़ें
1. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद विभिन्न आधार पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ भेदभाव से संबंधित है ?
1. अनुच्छेद 11
2. अनुच्छेद 19
3. अनुच्छेद 13
4. अनुच्छेद 15
2. सिल्वर फाइबर क्रांति इनमे से किससे संबंधित है ?
1. चमड़ा
2. तेल के बीज
3. जूट
4. कपास
3. भारतीय समय की गणना ……… के क्लॉक टोअर से की जाती है ।
1. हमीरपुर
2. रामपुर
3. मिर्जापुर
4. संभालपुर
4. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाली पहली भारतीय महिला निम्नलिखित में से कौन थी ?
1. कर्मम मल्लेश्वरी
2. आरती साहा
3. निशा बाजरा
4. उज्जवला राय
5. 2007 में UTIबैंक का नाम बदलकर …….. कर दिया गया था ।
1. HDFCबैंक
2. IDBIबैंक
3. सेंचुरियन बैंक
4. Axisबैंक