​साइंटिस्ट बनने की चाहत है तो आज ही यहाँ करें आवेदन, मिलेगी सरकारी नौकरी

 ​साइंटिस्ट बनने की इच्छा है तो आज ही करें आवेदन, यहां मिलेगी नौकरी

 

 

​सीएसआईआर-नेशनल केमिकल लेबोरेटरी पुणे द्वारा साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट और प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं . इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 10 मार्च 2022 को समाप्त हो जाएगी.  

जबकि आवेदनों की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तिथि 21 मार्च 2022 है. 

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी CSIR-NCL की ऑफिसियल साइट recruitment.ncl.res.in पर जाकर विस्तृत आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़कर और आवेदन करें.

 

CSIR-NCL भर्ती रिक्ति पदों का विवरण (Vacancy Details)


कुल 20 खाली पदों  में से 10 खाली पद साइंटिस्ट के  के लिए हैं, 4 पद  सीनियर साइंटिस्ट के  के लिए हैं और 6 खाली पद  प्रिंसिपल साइंटिस्ट के  के लिए तय की गई हैं.

Age Limit – सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती आयु सीमा


इन भर्तियों मे आवेदन के लिए वैज्ञानिक के पद के लिए अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए. सीनियर साइंटिस्ट  पद के लिए वैज्ञानिक की अधिकतम आयु 37 साल और प्रिंसिपल साइंटिस्ट पद के लिए अधिकतम आयु 45 साल रखी गई की गई है.

सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती आवेदन शुल्क-Application Fee


आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

 

सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती आवेदन इस प्रकार करें


इच्छुक उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट  recruitment.ncl.res.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर कसते हैं और फिर ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी, साथ ही सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य की स्व-सत्यापित प्रतियां भेजनी होगी.

सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती के इस पते पर भेजने हैं सभी दस्तावेज- CSIR-NCL recruitment 2022 Address


सीएसआईआर – राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, डॉ. होमी भाभा रोड, पुणे (महाराष्ट्र) – 411008 .

सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती महत्वपूर्ण जानकारी


किसी उम्मीदवार द्वारा यदि आवेदन किसी अन्य प्रारूप में जमा किया जाता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 

 

 

 

Leave a Comment

SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 2 Medical Courses without NEET SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 1 23 Sep 2022 important current affairs story 5 आदतें जो आपके काम को आसान बना सकती है