NMDC को 2018-19 और 2020-21 के लिए इस्पात राजभाषा पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार मिला
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक, इस्पात मंत्रालय के तहत एक सीपीएसई ने 2018-19 और 2020-21 के लिए इस्पात राजभाषा पुरस्कार (Ispat Rajbhasha Award) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और कंपनी को 2019-20 के लिए इस्पात राजभाषा प्रेरणा पुरस्कार (Ispat Rajbhasha Prerna Award) भी मिला।
पुरस्कार समारोह 3 मार्च 2022 को मदुरै में आयोजित इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में आयोजित किया गया था। केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह (Ram Chandra Prasad Singh) ने एनएमडीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब (Sumit Deb) को सम्मान प्रदान किया।
NMDC, इस्पात मंत्रालय के तहत एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम और भारत सरकार के सबसे अधिक लाभदायक सार्वजनिक उपक्रमों में से एक है, यह एक पर्यावरण के अनुकूल खनन कंपनी है और भारत में लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है।
परीक्षा 2022 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
एनएमडीसी मुख्यालय: हैदराबाद;
एनएमडीसी की स्थापना: 15 नवंबर 1958