SSC GK on History Practice Set -4 इतिहास का अत्यंत महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न उत्तर सेट – 4

इतिहास का अत्यंत महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न उत्तर सेट – 4  

Imprtant GK questions on History जो  SSC CHSL ,SSC MTS ,  SSC CGL etc.  प्रतियगी परीक्षा मे अक्सर पूछे जाते हैं  एक बार अवश्य पढ़ें  

 

प्रश्‍न 1- हडप्‍पा वासियों ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ।

उत्‍तर – तॉंबे का ।

प्रश्‍न 2- हडप्‍पा के निवासी किस धातु से परिचित नही थे।

उत्‍तर – लोहे से ।

 

प्रश्‍न 3- हडप्‍पा की सभ्‍यता किस युग की सभ्‍यता थी ।

उत्‍तर – ताम्रयुग ।

 

प्रश्‍न 4- हडप्‍पा का प्रमुख नगर कालीबंगन किस राज्‍य में है।

उत्‍तर – राजस्‍थान में ।

 

प्रश्‍न 5- हडप्‍पा के निवासी किस खेल में रूचि रखते थे ।

उत्‍तर – शतरंज में ।

 

प्रश्‍न 6- हडप्‍पा के किस नगर को सिंधु का बाग कहा जाता था ।

उत्‍तर – मोहनजोदडो को ।

 

प्रश्‍न 7- आर्य शब्‍द का अर्थ क्‍या है।

उत्‍तर – श्रेष्‍ठ और कुलीन ।

 

प्रश्‍न 8- आर्यो की भाषा क्‍या थी ।

उत्‍तर – संस्‍कृत ।

 

प्रश्‍न 9- आर्यो का मुख्‍यव्‍यवसाय क्‍या था।

उत्‍तर – पशुपालन एवं कृषि ।

 

प्रश्‍न 10- आर्यो ने सबसे पहले किस धातु की खोज की ।

उत्‍तर – लोहे की ।

 

प्रश्‍न 11- जैन धर्म के प्रवर्तक या प्रथम तीर्थकर कौन थे ।

उत्‍तर – ऋषभदेव ।

 

प्रश्‍न 12- जैन धर्म के 24 वें एवं अंतिम तीर्थकर कौन थे ।

उत्‍तर – महावीर स्‍वामी ।

 

प्रश्‍न 13- महावीर स्‍वामी का जन्‍म कब व कहॉ हुआ ।

उत्‍तर – 599 ई. पू. कुंडलग्राम में ।

 

प्रश्‍न 14- महावीर स्‍वामी की मृत्‍यु कब व कहॉ हुई ।

उत्‍तर – 527 ई. पू. पावापुरी (पटना) ।

 

प्रश्‍न 15- जैन धर्म के दो संप्रदाय कौन कौन से है।

उत्‍तर – श्‍वेतांबर व दिगंबर ।

 

प्रश्‍न 16- किस शासक ने विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की ।

उत्‍तर – धर्मपाल ने ।

 

प्रश्‍न 17- बौद्ध ग्रन्‍थ त्रिपटक की रचना किस भाषा में की गई है।

उत्‍तर – पाली भाषा में ।

 

प्रश्‍न 18- सॉची किसके लिए विख्‍यात है।

उत्‍तर – सबसे बडे बौद्ध स्‍तूप के लिए ।

 

प्रश्‍न 19- महावीर का जन्‍म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ।

उत्‍तर – जांत्रिक ।

 

प्रश्‍न 20- सबसे प्राचीन विश्‍वविद्यालय कौन सा है।

उत्‍तर – नालंदा ।

 

 

प्रश्‍न 21- भारत में नागरिक सेवा का जनक किसे कहा जाता है।

उत्‍तर – लॉर्ड कार्नवालिस।

प्रश्‍न 22- चार्टर अधिनियम किसके काल में पारित हुआ।

उत्‍तर – सर जॉन शोर।

 

प्रश्‍न 23- सर जॉन शोर ने कौन सी नीति अपनाई।

उत्‍तर – तटस्‍थता तथा अहस्‍तक्षेप।

 

प्रश्‍न 24- टीपू सुल्‍तान किस युद्ध में मारा गया।

उत्‍तर – चौथा आंग्‍ल-मैसूर युद्ध।

 

प्रश्‍न 25- लॉर्ड वेलेजली ने कौन सी नीति अपनाई।

उत्‍तर – सहायक संधि।

 

प्रश्‍न 26- सहायक संधि करने वाला पहला राज्‍य कौन था।

उत्‍तर – हैदराबाद।

 

प्रश्‍न 27- फोर्ट विलियम कॉलेज की स्‍थापना किसने की।

उत्‍तर – लॉर्ड वेलेजली।

 

प्रश्‍न 28- फोर्ट विलियम कॉलेज किस पढ़ाई के लिए खोला गया।

उत्‍तर – सिविल सेवा में नियुक्‍त ब्रिटिश अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए इस कॉलेज की स्‍थापना की गई।

 

प्रश्‍न 29- लॉर्ड वेलेजली खुद को क्‍या कहा करता था।

उत्‍तर – बंगाल का शेर।

 

प्रश्‍न 30- सर जार्ज बार्लो ने किसके व्‍यापार पर रोक लगाई।

उत्‍तर – दासों के व्‍यापार पर।

 

 

प्रश्‍न 31- सर जार्ज बार्लों के समय कौन सा विद्रोह हुआ था।

उत्‍तर – वेल्‍लोर विद्रोह। इसमें भारतीय सिपाहियों ने कंपनी की सेवा शर्तों के प्रति गुस्‍सा जाहिर किया था।

प्रश्‍न 32- मिण्‍टो प्रथम के समय कौन सा एक्‍ट पारित किया गया था।

उत्‍तर – 1813 ई. का चार्टर एक्‍ट।

 

प्रश्‍न 33- लॉर्ड हेस्टिंग्‍स ने 1816 ई. में सगोली की संधि किसके साथ की।

उत्‍तर – नेपाल।

 

प्रश्‍न 34- लॉर्ड हेस्टिंग्‍स ने किस पर लगे प्रतिबंध को हटाया।

उत्‍तर – प्रेस।

 

प्रश्‍न 35- यन्‍दाबू की संधि के तहत कौन सा युद्ध खत्‍म हुआ।

उत्‍तर – आंग्‍ल-बर्मा युद्ध।

 

प्रश्‍न 36- फ्रेंच ईस्‍ट इंडिया कंपनी का संस्‍थापक है।

उत्‍तर – अल्‍मीडा।

 

प्रश्‍न 37- भारत पर आक्रमण करने वाल प्रथम मुस्लिम शासक कौन था। और वह कहा से आया था।

उत्‍तर – मुहम्‍मद-बिन-कासिम (अरब)।

 

प्रश्‍न 38- मुहम्‍मद-बिन-कासिम ने भारत के किस क्षेत्र पर कब हमला किया

उत्‍तर – 712 ई. में पश्चिमोत्‍तर भारत।

 

प्रश्‍न 39- मुहम्‍मद-बिन-कासिम के आक्रमण के समय सिंध का शासक कौन था।

उत्‍तर – दाहिर ।

 

प्रश्‍न 40- मुहम्‍मद कासिम ने कौन से क्षेत्र जीते।

उत्‍तर – सिन्‍ध एवं मुल्‍तान।

Leave a Comment

SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 2 Medical Courses without NEET SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 1 23 Sep 2022 important current affairs story 5 आदतें जो आपके काम को आसान बना सकती है