प्रश्न 1- रामायण किसके द्वारा रचित है।
उत्तर – वाल्मीकि के द्वारा ।
प्रश्न 2- वैदिक नदी कुम्भा का स्थान कहॉ है।
उत्तर – अफगानिस्तान में ।
प्रश्न 3- चरक संहिता किससे संबंधित है।
उत्तर – चिकित्सा से ।
प्रश्न 4- यज्ञ सम्बन्धी विधि विधानों का पता किस वेद से चलता है।
उत्तर – यजुर्वेद से ।
प्रश्न 5- वैदिक युग की सभा क्या कहलाती थी ।
उत्तर – मंत्री परिषद ।
प्रश्न 6- किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन किया गया है।
उत्तर – अथर्ववेद में ।
प्रश्न 7- प्राचीन व्याकरण ग्रन्थ ‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा रचित है।
उत्तर – पाणिनी ।
प्रश्न 8- मनुस्मृति किस से सम्बन्धित है।
उत्तर – समाज व्यवस्था से ।
प्रश्न 9- गायत्री मंत्र की रचना किसने की।
उत्तर – विश्वामित्र ने ।
प्रश्न 10- आर्य भारत में कहा से आए थे।
उत्तर – मध्य एशिया से ।
प्रश्न 11- महावीर की पहली महिला भिक्षुणी कौन थी ।
उत्तर – चंदना ।
प्रश्न 12- सबसे प्राचीनतम राजवंश कौन सा है।
उत्तर – मौर्य वंश ।
प्रश्न 13- मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की ।
उत्तर – चन्द्रगुप्त मौर्य ने ।
प्रश्न 14- मौर्य वंश की स्थापना कब की गई ।
उत्तर – 322 ई.पू. ।
प्रश्न 15- कौटिल्य/चाण्क्य किसका प्रधानमंत्री था ।
उत्तर – चन्द्रगुप्त मोर्य का ।
प्रश्न 16- चाणक्य का दूसरा नाम क्या था ।
उत्तर – विष्णु गुप्त ।
प्रश्न 17- चंद्रगुप्त के शासन विस्तार में सबसे अधिक मदद किसने की ।
उत्तर – चाणक्य ने ।
प्रश्न 18- किसकी तुलना मैकियावेली के प्रिंस से की जाती है।
उत्तर – कौटिल्य का अर्थशास्त्र ।
प्रश्न 19- किस शासक ने सिंहासन पर बैठने के लिए अपने बडे भाई की हत्या कर दी थी ।
उत्तर – अशोक ।
प्रश्न 20- सम्राट अशोक की उस पत्नी का नाम क्या था जिसने उसे प्रभावित किया था ।
उत्तर – कारूवाकी ।
प्रश्न 21- इल्तुतमिश ने किस नाम के सिक्के चलाए।
उत्तर – जीतल एवं टंका।
प्रश्न 22- जलालुद्दीन फिरोज खिलजी दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा।
उत्तर – 1290 ई. में।
प्रश्न 23- सुल्तान बनने के पहले जलालुद्दीन क्या था।
उत्तर – बुलंदशहर का इफ्तादार।
प्रश्न 24- नवीन मुसलमान किसे कहा गया है।
उत्तर – दिल्ली में बसने वाले मंगोलों को।
प्रश्न 25- किसने जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या कर दिल्ली की गद्दी हासिल की।
उत्तर – अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई. में)।
प्रश्न 26- जलालुउद्दीन खिलजी के शासन में अलाउद्दीन क्या था।
उत्तर – कड़ा-मानिकपुर का सूबेदार।
प्रश्न 27- सिकंदर-ए-सानी की उपाधि किसने ग्रहण की।
उत्तर – अलाउद्दीन खिलजी ने।
प्रश्न 28- अलाउद्दीन ने कौन सा सिद्धांत चलाया था।
उत्तर – दैवी अधिकार।
प्रश्न 29- अलाउद्दीन खिलजी ने सेना में कौन-सी प्रथा शुरू की।
उत्तर – हुलिया रखने की प्रथा।
प्रश्न 30- खिलजी वंश में घोड़े को दागने की पद्धति किसने शुरू की।
उत्तर – अलाउद्दीन खिलजी।
प्रश्न 31- भू-राजस्व व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने किसकी स्थापना की।
उत्तर – दीवान-ए-मुस्तखराज।
प्रश्न 32- अलाउद्दीन का प्रसिद्ध सेनापति कौन था जिसने दक्षिण भारत अभियान का नेतृत्व किया था।
उत्तर – मलिक काफूर।
प्रश्न 33- अलाउद्दीन के दरबारी कवि कौन थे।
उत्तर – अमीर खुसरो।
प्रश्न 34- सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय किन्हे जाता है।
उत्तर – अमीर खुसरो।
प्रश्न 35- इब्नबतूता की पुस्तक रेहला में किस शासक की घटनाओं का वर्णन है।
उत्तर – मुहम्मद तुगलक।
प्रश्न 36- किस शासक ने कृषि उत्पादन में वृद्धि की ओर सबसे पहले ध्यान दिया।
उत्तर – ग्यासुद्दीन तुगलक।
प्रश्न 37- ग्यासुद्दीन तुगलक ने किस नगर की स्थापना की।
उत्तर – तुगलकाबाद।
प्रश्न 38- मुहम्मद बिन तुगलक को और किस नाम से जानते है।
उत्तर – जूना खां।
प्रश्न 39- दिल्ली के सुल्तानों में ऐसा कौन था जिसने योग्यता के आधार पर पद देना प्रारंभ किया।
उत्तर – मोहम्मद बिन तुगलक।
प्रश्न 40- मुहम्मद बिन तुगलक के शासन में किसने दक्षिण में स्वतंत्र राज्य विजयनगर की नींव रखी।
उत्तर – हरिहर और बुक्का।