RRB Group D General Science Set-1 सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट-1 : ग्रुप D परीक्षा में 100% सफलता के लिए जरूर करें GK के इन प्रश्नों का अध्ययन

RRB Group D सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-1 : ग्रुप D परीक्षा में 100% सफलता के लिए जरूर करें General Science के इन प्रश्नों का अध्ययन

RRB Group D General science Practice set-1 : भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ने Group D परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया है। बता दें कि एक लाख से अधिक पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप अपनी तैयारी को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए इन प्रश्नों को अवश्य देख लें। ये सभी प्रश्न अकसर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं।
1. एपिफाइट्स वे पौधे हैं जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं—
(a) भोजन के लिए
(b) यान्त्रिक अवलम्ब के लिए
(c) छाया के लिए
(d) जल के लिए
Ans: (b)
2. पैलियो-वनस्पति (Paleo-Botany) के अंतर्गत अध्ययन करते हैं-
(a) जन्तु-जीवाश्म का
(b) शैवाल का
(c) फफूंदी का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)
3. जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है –
(a) केवल जीवित जानवरों का
(b) केवल जीवित वनस्पति का
(c) जीवित व मृत जानवरों – दोनों का
(d) जीवित व मृत वनस्पति – दोनों का
Ans: (c)
4. जैविक जगत में होने वाले कार्य‚ गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?
(a) बायोनिक्स
(b) बायोनोमिक्स
(c) बायोनॉमी
(d) बायोमीट्री
Ans: (a)
5. शुष्क जलवायु के लिए भली-भाँति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं –
(a) अधिपादप
(b) मरुदभिद्
(c) जलोदभिद्
(d) मध्यपादप
Ans: (b)
6. विज्ञान की वह शाखा जिसमें आनुवंशिक (जेनेटिक) अभियांत्रिकी के द्वारा मानव प्रजाति में सुधार लाया जाता है‚ जानी जाती है-
(a) यूथेनिक्स के नाम से
(b) यूजेनिक्स के नाम से
(c) एथ्नोलॉजी के नाम से
(d) यूफेनिक्स के नाम से
Ans: (b)
7. विटीकल्चर जाना जाता है
(a) सन्तरे के उत्पादन से
(b) अंगूर के उत्पादन से
(c) सेब के उत्पादन से
(d) केसर के उत्पादन से
Ans: (b)
8. हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है-
(a) सरीसृपों का
(b) उभयचरों का
(c) सरीसृपों और उभयचरों का
(d) पक्षियों का
Ans: (c)
9. कीटों (Insects) के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं-
(a) इचथियोलॉजी
(b) एंटोमोलॉजी
(c) पैरासिटोलॉजी
(d) मेकेकोलॉजी
Ans: (b)
10. ‘जीव विज्ञान’ नाम दिया गया-
(a) अरस्तु
(b) लैमार्क
(c) डार्विन
(d) लिनियस
Ans: (b)

Leave a Comment

SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 2 Medical Courses without NEET SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 1 23 Sep 2022 important current affairs story 5 आदतें जो आपके काम को आसान बना सकती है