बोर्ड परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण की शुरुआत

  बोर्ड परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण की शुरुआत

 

         साल 2019 बीतने को आया है। अभी नवम्बर का महीना चल रहा है।पर्व त्योहार का मौसम लगभग निकाल चुका है। छुट्टियां समाप्त हो रही है। सब अपने अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। यह समय विद्यार्थियों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।

         परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। विशेषकर वे छात्र जो दसवीं या बारहवीं में पढ़ रहे है उनके लिए यह समय बहुत अधिक महत्व रखता है। अब आपके लिए अपने अभियान की अंतिम रूप दिया तैयारी करने का समय आ चुका है। यह देखना है कि आपने क्या पढ़ लिया है क्या बाकी है। जो पढ़ चुके हैं उसमे आपके हाथ कितने मजबूत हैं और कहा और अधिक प्रयास लगाने की आवश्यकता है। जो छूटा है उसपर भी आप अब ध्यान दे सकते हैं। दिसंबर माह तक पूरा पाठ्यक्रम तैयार करें ।उसके बाद आपकी तैयरी के अंतिम चरण का समय आ जाता है जिसको रिविज़न कहते हैं। अच्छे अंक प्राप्त करने में रिविज़न का अत्यंत महत्वूर्ण रोल होता है। तो अब त्योहारों कि खुमारी से बाहर आकर अपने प्रयासों में लग जाए। पढ़ चुके हैं उसका रिविज़न बाकी बचे पाठ की तैयारी का एक अच्छा समय सारणी बनाकर तैयारी में जुट जाएं। और मेहनत ऐसी करे की आपकी होली भी शानदार मने क्योंकि होली का समय आपकी परीक्षा का समय भी होगा उस समय पर आपको कोई तनाव ना हो इसके लिए अभी से व्यवस्थित ढंग से तैयारी प्रारंभ करने का वक्त है।

शुभकामनाएं 🙏
Good Luck!!!

Leave a Comment

SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 2 Medical Courses without NEET SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 1 23 Sep 2022 important current affairs story 5 आदतें जो आपके काम को आसान बना सकती है