TRP क्या है और इसकी गणना कैसे करते हैं ?
What is TRP And How to Calculate it
TRP को टेलिविज़न रेटिंग पॉइंट (Television Rating point) कहते है ।
यह किसी टीवी चैनल या प्रोग्राम की लोकप्रियता के बारे मे बताता है । यह एक ऐसा टूल है जिसके माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि कौन सा चैनल या कौन सा टीवी प्रोग्राम सबसे ज्यादा देखा जा रहा है और कौन से प्रोग्राम कि दर्शकों मे लोकप्रियता किस स्तर पर है ।
TRP का उपयोग विज्ञापन दाता कंपनी द्वारा किसी चैनल पर अपने विज्ञापन देने और उसकी कीमत तय करने मे करते हैं । जिसकी टी आर पी अधिक होती है उसपर विज्ञापन देने के लिए विज्ञापन दाता कंपनी को अधिक पैसे देने होते हैं जिसके टी आर पी कम है उसमे विज्ञापन देने को अपेक्षा कृत कम पैसे देने होते हैं । जिस प्रोग्राम या जिस चैनल की टी आर पी सबसे ज्यादा है मतलब वह चैनल या प्रोग्राम सबसे ज्यादा बार देखा जा रहा है और जिसकी उससे कम है वो उसस ज्यादा टी आर पी वाले चैनल से कम देखा जा रहा होगा ।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ।
धन्यवाद