इतिहास का अत्यंत महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्न उत्तर सेट – 2
जो SSC CHSL ,SSC MTS , SSC CGL etc. प्रतियगी परीक्षा मे अक्सर पूछे जाते हैं एक बार अवश्य पढ़ें
प्रश्न 1- हडप्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की।
उत्तर – दयाराम सहानी ने ।
प्रश्न 2- सिन्धु की घाटी सभ्यता का स्थल ‘कालीबंगा’ किस प्रदेश में है।
उत्तर – राजस्थान में ।
प्रश्न 3- हडप्पा की सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी ।
उत्तर – 1921 ई. में ।
प्रश्न 4- हडप्पा सभ्यता की ईटों का अलंकरण किस स्थान से प्राप्त हुआ ।
उत्तर – कालीबंगा ।
प्रश्न 5- सिन्धु सभ्यता में एक बडा स्थानघर कहॉ मिला ।
उत्तर – मोहनजोदडो में ।
प्रश्न 6- सिन्धु सभ्यता की मुद्रा पर किस देवता का चित्र अंकित था ।
उत्तर – आद्यशिव का ।
प्रश्न 7- मोहनजोदडों को एक अन्य नाम से भी जाता है।
उत्तर – मृतकों का टीला ।
प्रश्न 8- सैंधव स्थलों के उत्खनन से प्राप्त मोहरों पर किस पशु का प्रकीर्णन सर्वाधिक हुआ ।
उत्तर – बैल ।
प्रश्न 9- सिन्धु सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है।
उत्तर – लोथल ।
प्रश्न 10- भारत में चांदी की उपलब्धता के साक्ष्य कहॉ मिले ।
उत्तर – हडप्पा की संस्कृति में ।
प्रश्न 11- किस शासक को उग्रसेन कहा जाता था ।
उत्तर – महापद्मनंद को ।
प्रश्न 12- सिंकदर के साथ भारत आने वाला इतिहासकार कौन था।
उत्तर – हेरोडोटस ।
प्रश्न 13- काशी और लिच्छवी का विलय मगध साम्राज्य में किसने किया ।
उत्तर – अजातशत्रु ने ।
प्रश्न 14- अजातशत्रु का उपनाम क्या था ।
उत्तर – कुणिक ।
प्रश्न 15- अजातशत्रु किस धर्म का अनुयायी था ।
उत्तर – बौद्ध धर्म का ।
प्रश्न 16- अजातशत्रु की हत्या किसने की ।
उत्तर – उदयिन ने ।
प्रश्न 17- अजातशत्रु गद्दी पर कब बैठा।
उत्तर – 429 ई. पू. ।
प्रश्न 18- धनानंद के बाद शासन किसने प्राप्त किया ।
उत्तर – चन्द्रगुप्त मोर्य ।
प्रश्न 19- हिन्दू धर्म का आधार कौन से ग्रंथ है।
उत्तर – वेद ।
प्रश्न 20- हिन्दू धर्म की पवित्र पुस्तकें कौन सी है।
उत्तर – रामायण, महाभारत , वेद , पुराण ।
प्रश्न 21- पांडिचेरी की स्थापना किसने और कब की।
उत्तर – 1674 ई. में फ्रांसिस मार्टिन ने।
प्रश्न 22- अंग्रेजो ने पांडेचेरी को फ्रोसीसियों से कब छीना।
उत्तर – 1761 ई. ।
प्रश्न 23- भारत का फ्रांसिसी गर्वरनर कौन था।
उत्तर – डुप्ले।
प्रश्न 24- किस संधि के बाद कर्नाटक का दूसरा युद्ध विराम हुआ।
उत्तर – पांडेचेरी की संधि।
प्रश्न 25- निकोबार द्वीप पर से अपने अधिकार किसने अंग्रेजों को बेच दिए।
उत्तर – डेनिश कंपनी ने 1868 ई. में।
प्रश्न 26- पुर्तगालीयों ने अपने पहले दुर्ग लली की स्थापना कोचीन में कब की थी।
उत्तर – 1503 ई. में।
प्रश्न 27- अल्बुकर्क ने 1510 ई. में बीजापुर के किस शासक से गोओ छीना था।
उत्तर – आदिलशाह युसूफ।
प्रश्न 28- भारत आने वाला प्रथम ब्रटिश नागरिक कौन था।
उत्तर – जांन मिल्डन हाल।
प्रश्न 29- मद्रास के संस्थापक कौन है।
उत्तर – फ्रैको मार्टिन ।
प्रश्न 30- डेनमार्क ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई थी।
उत्तर – 1616 ई. में।
प्रश्न 31- प्लासी का युद्ध कब हुआ था।
उत्तर – 22 जून 1757 में।
प्रश्न 32- किस बंगाल के नवाब को कर्नल क्लाइव का गीदड़ कहा जाता है।
उत्तर – मीर जाफर।
प्रश्न 33- प्लासी के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किया था।
उत्तर – क्लाइव।
प्रश्न 34- बक्सर का युद्ध कब हुआ था।
उत्तर – 23 अक्टूबर 1764 ।
प्रश्न 35- स्वतंत्र कर्नाटक राज्य की स्थापना किसने की थी।
उत्तर – सादतुल्ला खां।
प्रश्न 36- जुझार सिंह की राजधानी थी।
उत्तर – ओरछा।
प्रश्न 37- मैसूर शक्ति की आधारशिला किसने रखी थी।
उत्तर – हैदर अली।
प्रश्न 38- भारत में पहली अंग्रेजी फैक्ट्री कहां स्थापित हुई थी।
उत्तर – सूरत ।
प्रश्न 39- कोचीन की जगह गोआ कब पुर्तगालीयों ने राजधानी बनाया था।
उत्तर – 1530 ई. में।
प्रश्न 40- भारत का पुर्तगाली गवर्नर कौन था।
उत्तर – अल्मेडा।