Class 9 Hindi A व्याकरण – उपसर्ग

CBSE Class 9 Hindi A व्याकरण

उपसर्ग

Class 9 Hindi A व्याकरण: परिभाषा – उपसर्ग, किसी मूल शब्द के आरंभ मे जुड़कर नए शब्दों की रचना करते हैं । नए शब्द बनाने के लिए किसी मूल शब्द के आरंभ में या उनके आगे कुछ शब्दांशों को जोड़ दिया जाता है। ऐसा करने से  मूल शब्द के अर्थ और भाव  बदल जाते  है। ऐसे ही शब्दांशों को उपसर्ग कहा जाता है।

अन्य परिभाषा :

भाषा के वे अर्थवान छोटे-छोटे खंड जो शब्दों में आगे जुड़कर नए शब्द बनाते हैं और उनके अर्थ में बदलाव लाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं।

उदाहरण: –

CBSE Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग educationalhand

यहाँ ऊपर दिए उदाहरण मे ‘प्र’, ‘आ’, ‘अधि’, ‘अनु’ उपसर्ग हैं।

 

मूल शब्दों के साथ किसी उपयुक्त उपसर्ग का प्रयोग करने से :–

(क) नया शब्द बनता है।
(ख) मूल शब्द के अर्थ में बदलाव आ जाता है। कभी-कभी अर्थ में बदलाव न आकर विशेषता आ जाती है।
(ग) उपसर्गों का प्रयोग स्वतंत्र अर्थ में नहीं किया जाता है।

 

उपसर्गों के प्रकार-

हिंदी में चार प्रकार के उपसर्गों का प्रयोग किया जाता है :–
(क) संस्कृत के उपसर्ग
(ख) हिंदी के उपसर्ग
(ग) आगत या विदेशी उपसर्ग
(घ) उपसर्ग के समान प्रयोग होने वाले संस्कृत के अव्यय

 

( क ) संस्कृत के उपसर्ग-

इन उपसर्गों को तत्सम उपसर्ग भी कहा जाता है। ये प्रायः तत्सम शब्दों के साथ प्रयुक्त होते हैं।
संस्कृत के उपसर्ग और उनसे बने शब्द नीचे दिए जा रहे हैं –

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग Educational Hand NCERT CBSE

(ख) हिंदी के उपसर्ग-

इन उपसर्गों को तद्भव उपसर्ग भी कहते  हैं । इनका प्रयोग हिंदी के शब्दों के साथ किया जाता है।

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग Educational Hand NCERT CBSE

(ग) आगत या विदेशी उपसर्ग-

ऐसे उपसर्गों का प्रयोग विदेशी भाषा के शब्दों में होता है। उर्दू, फारसी, अरबी और अंग्रेज़ी भाषा के उपसर्ग इसी कोटि में आते है।

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग Educational Hand NCERT CBSE

अंग्रेज़ी के उपसर्ग –

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग Educational Hand NCERT CBSE

(घ) उपसर्ग के समान प्रयोग होने वाले संस्कृत के अव्यय –

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 1 Educational Hand NCERT CBSE

 

एक से अधिक उपसर्गों से बने शब्द :

कुछ शब्दों की रचना एक से अधिक उपसर्गों के मेल से होती है। ऐसे ही शब्दों के कुछ उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं : –

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 2 Educational Hand NCERT CBSE

अभ्यास-प्रश्न

Class 9 Hindi A व्याकरण – उपसर्ग

1. नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं। आप इनमें प्रयुक्त उपसर्ग और मूलशब्द पृथक करके लिखिए :–

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 3 Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 4 Educational Hand NCERT CBSE

उत्तरः

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 5 Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 6 Educational Hand NCERT CBSE

2. नीचे दिए गए शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग उनके सामने लिखिए :–

(i) अधिवक्ता ……………………
(ii) उपाध्यक्ष ……………………
(iii) हमराही ……………………
(iv) दुस्साहस ……………………
(v) संशोधन ……………………
(vi) अध्यादेश ……………………
(vii) बदमिज़ाज़ ……………………
(viii) कमसिन ……………………
(ix) सरपंच ……………………
(x) अलविदा ……………………
(xi) उनतालीस ……………………
(xii) बदौलत ……………………
(xiii) प्रसिद्ध ……………………
(xiv) प्रत्येक ……………………
(xv) निर्गम ……………………
(xvi) औज़ार ……………………
(xvii) अभिनंदन ……………………
(xviii) अत्याचार ……………………
(xix) अध्यक्ष ……………………
(xx) सुविख्यात ……………………

उत्तरः
(i) अधि
(ii) उप
(iii) हम
(iv) दुस्
(v) सम्
(vi) अधि
(vii) बद
(viii) कम
(ix) सर
(x) अल
(xi) उन
(xii) ब
(xiii) प्र
(xiv) प्रति
(xv) निर् उपसर्ग
(xvi) औ
(xvii) अभि
(xviii) आति
(xix) आधि
(xx) सु

3. नीचे कुछ उपसर्ग दिए गए हैं। आप इनसे दो-दो शब्द बनाइए –

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 7 Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 8 Educational Hand NCERT CBSE

उत्तरः

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 9 Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 10 Educational Hand NCERT CBSE

4. नीचे कुछ शब्द दिए जा रहे हैं। आप इनमें उपसर्ग जोड़कर नए शब्द बनाइए –

(i) जान ……………………
(ii) मुख  ……………………
(iii) कपट  ……………………
(iv) योग  ……………………
(v) धार  ……………………
(vi) पति  ……………………
(vii) चर  ……………………
(viii) हरण ……………………
(ix) काश  ……………………
(x) चरण  ……………………
(xi) नाथ  ……………………
(xii) पढ़  ……………………
(xiii) खिला  ……………………
(xiv) पेट  ……………………
(xv) पात्र  ……………………
(xvi) तत्व  ……………………
(xvii) पता  ……………………
(xviii) हाल  ……………………
(xix) सफ़र  ……………………
(xx) किस्मत  ……………………

उत्तरः

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 11 Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 12 Educational Hand NCERT CBSE

5. नीचे दिए गए शब्दों में दो-दो उपसर्ग लगे हैं। आप इन उपसर्गों को पृथक करते हुए मूलशब्द भी लिखिए –

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 13 Educational Hand NCERT CBSE

उत्तरः
(i) निर + आ + करण
(ii) प्रति + उप + कार
(iii) सत् + आ + चार
(iv) सु + सम् + गठित
(v) निर + आ + कार

Class 9 Hindi A व्याकरण – उपसर्ग

(विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न )

1. निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग एवं मूलशब्द लिखिए –
(i) निराहार
(ii) अत्याचार
(iii) पुनिर्माण
(iv) निर्बल
(v) दुर्बुद्धि
(vi) संवेदना
(vii) विख्यात
(viii) प्रत्येक
(ix) दुर्भाग्य
(x) प्रत्युत्तर
(xi) निर्मल
(xii) निरपराध
(xiii) प्रत्युपकार
(xiv) उपनिवेश
(xv) अपकीर्ति
(xvi) निर्लिप्त
(xvii) पर्यावरण
(xviii) गैरहाज़िर
(xix) अत्यधिक
(xx) दुर्दशा
(xxi) सज्जन
(xxii) अभ्युदय
(xxiii) आकार
(xxiv) परिधान
(xxv) निर्भयता
(xxvi) स्वागत
(xxvii) दुर्वचन
(xxviii) परिपक्व
(xxix) इत्यादि
(xxx) आकर्षण
(xxxi) विकृत
(xxxii) संवेग
(xxxiii) परिहार
(xxxiv) अधिकार
(xxxv) पराधीन

उत्तरः

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 14 Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 15 Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 16 Educational Hand NCERT CBSE

2. नीचे कुछ उपसर्ग दिए गए हैं। इन उपसर्गों से दो-दो शब्द बनाइए ।
 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 17 Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 18Educational Hand NCERT CBSE

उत्तरः

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 19 Educational Hand NCERT CBSE

 Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 20 Educational Hand NCERT CBSE

3. नीचे लिखे शब्दों में किन उपसर्गों का प्रयोग हुआ है?
(i) स्वागत
(ii) स्वयंवर
(iii) उनतीस
(iv) निश्छल
(v) प्रमाण
(vi) स्वाधीन
(vii) प्रत्यक्ष
(viii) उच्चारण
(ix) अंतर्राष्ट्रीय
(x) औगुन
(xi) दुर्लभ
(xii) संतोष
(xiii) निर्गुण
(xiv) अत्याचार
(xv) निस्संदेह
(xvi) संचालन
(xvii) दुर्गुण
(xviii) अधिनायक
(xix) प्रत्युपकार
(xx) संयोग

उत्तरः
(i) सु
(ii) स्वयं
(iii) उन्
(iv) निस्
(v) प्र
(vi) स्व
(vii) प्रति
(viii) उत्
(ix) अंतर्
(x) औ
(xi) दुर्
(xii) सम
(xiii) निर्
(xiv) अति
(xv) निस्

 

 

Leave a Comment

SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 2 Medical Courses without NEET SSC CGL 2022 New Pattern Computer Test Practice questions Set – 1 23 Sep 2022 important current affairs story 5 आदतें जो आपके काम को आसान बना सकती है