IND vs SA Live Test Match | भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का लाइव अपडेट और प्रसारण
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसम्बर 2021 से पहला टेस्ट मैच शुरू होने वाला है इस दौरे मे भारत और दक्षिण अफ्रीका 3 टेस्ट मैच 3 एकदिवसीय मोकबला खेलेंगे । इसके लिए भारतीय टीम पहले ही दक्षिण अफ्रीका पहुच चुकी है । सीरीज का पहले मुकाबला सेंचुरियन के सुपर सपोर्ट पार्क मैदान पर खेला जाना है । इस सीरीज के पहले ही दोनों टीमों के बड़े खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं । भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज तर्रार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा सीरीज से बाहर हो चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के भी तेज गेंदबाज अनरीक नॉरटजे इस सीरीज से बाहर जा चुके हैं । ऐसे मे नए लोगों को मौका मिलना तय माना जा रहा है उनके पास अवसर है की वो खुद को साबित कर टीम मे अपनी जगह पक्की कर सकें ।
IND vs SA मैच FREE मे live कहाँ से देख सकते हैं ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच का यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड चॅम्पियनशीप का हिस्सा होने वाला है । पहला मुकाबला 26 दिसम्बर से शुरू होने वाला है जो भारतीय समय के हिसाब से दिन के 1:30 बजे से शुरू होगा । जबकि दूसरा मैच 3 जनवरी और तीसरा मैच 11 जनवरी से शुरू होना है । सभी मुकाबले दिन के 1:30 बजे से खेले जाएंगे ।
Live Streaming Channel List:
इन सभी मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी + हॉटसटार पर उपलब्ध होगा साथ ही अन्य खेल चैनल
स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, Start Sports 1 Hindi, Start Sports 1 Hindi HD, Star sports 1 Kannada, Star Sports 1 Telugu, Start Sports 1 Tamil पर भी सीधे प्रसारण दिखाए जाएंगे ।